अगले सप्ताह से दून वासियों को मिलेगी स्मार्ट सिटी बसों की सौगात

0
165

अगले सप्ताह से दून वासियों को मिलेगी स्मार्ट सिटी बसों की सौगात

देहरादून। दूनवासियों के लिए अच्छी खबर है। दअरसल स्मार्ट सिटी के तहत शहर में 30 स्मार्ट सिटी बसों को चलाने की तैयारी है।

स्मार्ट सिटी के सीईओ और देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अगले सप्ताह से बसों का ट्रायल शुरू किया जायेगा।
योजना के तहत कुल 30 बसें आएंगी.यदि पहले चरण का ट्रायल सफल रहेगा तो दिसंबर अंत तक करीब 11 बसें आएंगी इसके बाद समय-समय पर बसों को मंगाया जायेगा।

जानकारी के मुताबिक ये बसे कई खूबियों से लैस होंगी इन इलेक्ट्रिक बसों में 26 सीटें होंगी। दिव्यांग लोगों के लिए व्हीलचेयर होगी, साथ ही हाइड्रोलिक रैंप भी होगा। एक बार चार्ज करने पर बस को 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इलेक्ट्रिक बस में ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम होगा। साथ ही इमरजेंसी बटन और मोबाइल चार्जिंग सिस्टम समेत कई अन्य सुविधाएं होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here