अमूल ने दिया ग्राहकों को झटका, ₹2 प्रति लीटर बढ़े दाम,नई कीमत आज से लागू

0
192

अमूल दूध कंपनी ने दूध के रेट बढ़ाने दिए हैं नई दरें आज एक मार्च मंगलवार से लागू हो गई हैं। कीमत में बढ़ोतरी के बाद अमूल के 500 मिलीमीटर के गोल्ड दूध की कीमत ₹30 हो गई। वहीं अमूल ताजा ₹24 और अमूल शक्ति ₹27 में आधा लीटर मिलेगा। अमूल के अनुसार उत्पादन खर्च में बढ़ोतरी की वजह से दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है। 2 रूपए की बढ़ोतरी के साथ फुल क्रीम दूध ₹60 प्रति लीटर मिलेगा जबकि टोंड दूध ₹50 प्रति लीटर उपलब्ध होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि दूध की कीमतों में वृद्धि से दूध उत्पादकों को भी फायदा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here