इंडियन ऑयल में 465 पदों पर निकली भर्ती, 30 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

0
179

नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड ने युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोलते हुए अप्रेंटिसशिप के 465 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देखकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा में अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी।

पात्रताएं

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई/ मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल / इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / स्नातक व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।

चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनरल इंग्लिश / जनरल नॉलेज / रीजनिंग आदि विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्रदान किया जाएगा।

लिखित परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर, 2022 (संभावित) को किया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 08 दिसंबर, 2022 को जारी किए जाएंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि

अभ्यर्थी 30 नवंबर, 2022 शाम 6 तक बजे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

नीचे दी गई ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
https://plapps.indianoil.in/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here