उत्तराखंड : दारोगा जी के बाद अब पेशकार साहब ले रहे थे घूस, विजीलेंस ने किया गिरफ्तार

0
35

देहरादून। डबल इंजन की सरकार को घूसखोर अधिकारी और कर्मचारी लगातार ठेंगा दिखा रहे हैं। एक के बाद एक कई मामले ऐसे हुए हैं जिसमें सरकारी अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेते हुए धरे गए। लेकिन zero-tolerance का दावा करने वाली सरकार तमाम प्रयासों के बावजूद इन पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। शनिवार रात को हरिद्वार जिले में विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही में कोतवाली में तैनात दरोगा जी को 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। अब सोमवार को एक बार फिर विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार जिले के रुड़की में विजिलेंस की टीम ने सीओ चकबंदी के दफ्तर में छापा मारा। इस दौरान टीम ने सीओ के पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। विजिलेंस की टीम बंद कमरे में पेशकार से पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि पेशकार ने एक ग्रामीण से उसका काम करने के लिए आठ हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विजिलेंस से की थी। शिकायत पर विजिलेंस ने शाम करीब साढ़े चार बजे पेशकार राजेंद्र चौहान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की कार्यवाही से चकबंदी कार्यालय के बाहर वकीलों और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here