उत्तराखंड : भारी बारिश के चलते मकान ढहने से 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत, पति घायल

0
86

देहरादून। मानसून अपनी विदाई से पहले जमकर बरस रहा है। जिसके चलते प्रदेश में नुकसान भी देखने को मिल रहा है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश में जहाँ दर्जनों रास्ते बंद हैं। वही देर रात उत्तरकाशी जिले के कुमराडा गांव में देर रात एक ढह गया जिसमें दबने से एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 01:30 बजे तहसील चिन्यालीसौड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुमराडा के मुंडरा थोला नामे तोक में अतिवृष्टि के कारण एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। मकान गिरने से भट्टू देवी पत्नी जुरूलाल, उम्र लगभ 60 वर्ष की मकान के मलवा में दबने से मौत हो गई। जबकि रूलाल को हल्की चोटें आई, जो सुरक्षित हैं। महिला के शव को मलवा से निकालने का प्रयास लगातार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here