उत्तराखंड: मास्क नही लगाने पर कटेगा 500 का चालान, शादी समारोह में 200 की जगह 100 लोगों को एंट्री

0
287

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को अधिकारियों संग बैठक कर महामारी अधिनियम की पाबंदियों को न मानने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मास्क ना पहनने पर 200 की जगह अब होगा 500 रुपए का चालान किया जाए। इसके अलावा विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 200 के स्थान पर 100 करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए।

मुख्यमंत्री ने बीजापुर गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए रात्रि कर्फ्यू का भी सख्ती से पालन कराने के पुलिस को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों का मास्क पहनना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अति आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here