उत्तराखंड: विजिलेंस टीम की बड़ी कार्यवाही, 30 हजार की रिश्वत ले रहे घूसखोर मंडी निरीक्षक को किया गिरफ्तार

0
120

देहरादून। विजिलेंस की टीम ने आज बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक घूसखोर मंडी निरीक्षक को 30 हज़ार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।‌ आरोपी लकड़ी मंडी और आरा मिल व्यापारी से लाइसेंस ट्रांसफर करने के एवज में 30 हज़ार रुपये की रिश्वत माँगी थी।आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके घर और दफ्तर पर भी विजिलेंस कि टीम ने छापेमारी कर अहम दस्तावेज बरामद किए हैं।

उत्तराखंड में विजिलेंस भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में विजिलेंस को 29 नवम्बर को हैल्प लाईन न0 1064 पर शिकायत मिली कि एक व्यक्ति अपनी “आरा मिल व लकडी” के थोक व्यापारी का लाइसेस पुत्र के नाम पर ट्रांसफर करवाना चाह रहा है। इसके लिए वह कृषि मंडी निरीक्षक शिवमूर्ति सिंह के पास गया। जहां शिवमूर्ति ने व्यापारी से बिना रिश्वत के लाइसेंस ट्रांसफर नहीं करने की बात कही।इस शिकायत की विजिलेंस ने गोपनीय जांच कराई तक जानकारी सही पाई गई। विजिलेंस ने ट्रैफ टीम गठित कर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। आज जैसे ही व्यापारी शिवमूर्ति के पास गया तो उसने 30 हजार में काम करने की बात कही। व्यापारी ने रिश्वत की रकम शिवमूर्ति को दी तो मौके पर विजिलेंस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के संभावित ठिकानों पर भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि निदेशक विजिलेंस ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए उचित इनाम दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। इधर आरोपी शिवमूर्ति सिंह पुत्र जयनारायण सिंह निवासी खपमटहा ,थाना हमड़या, मजला प्रयागराज उ0प्र0 हाल निवास II/5 मंडी समिति कॉलोनी ज्वालापुर, हरिद्वार को विजिलेंस टीम देहरादून ला रही है। जहां आरोपी को कल कोर्ट में पेश करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here