उत्तराखंड: विभिन्न विभागों के 445 पदों पर भर्ती के लिए 20 दिसम्बर तक करें आवेदन

0
165

देहरादून। उत्तराखण्ड में विभिन्न विभागों के 445 पदों पर सरकारी नौकरी पाने का अवसर आया है। लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड ने समूह ग के अंतर्गत कनिष्क सहायक परीक्षा 2022 के लिए सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर जारी किया है। इसके तहत शहरी विकास, नगर निकाय, आबकारी, परिवहन, गन्ना, अर्थ एवं संख्या, अभियोजन, जिला पूर्ति कार्यालय, विधिक सेवा प्राधिकरण, वैकल्पिक समाधान, कृषि, बागवानी, लघु सिंचाई विभाग, सूचना , होम गार्ड सहित अन्य विभागों के रिक्त 445 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवदेन मांगे गए हैं। आनलाइन आवेदन 20 दिसम्बर तक किए जा सकते हैं जबकि परीक्षा शुल्क भी 20 दिसम्बर तक जमा करने की तारीख नियत की गई है।

लिखित परीक्षा व हिंदी—इंग्लिश टाइपिंग होगी
वहीं जॉब के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी जिसमें 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का सिलेबस आदि जानकारी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर दिया गया है। लिखित परीक्षा पास करने वाले युवाओं को हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग परीक्षा आवश्यकतानुसार देनी होगी। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को ​सूची आयोग द्वारा जारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here