कांग्रेस को लगा झटका, विधायक पुत्र और पुत्री भाजपा में हुए शामिल

0
95

देहरादून। कांग्रेस पार्टी एवं भगवानपुर विधानसभा से विधायक ममता राकेश के लिए एक झटके वाली खबर सामने आई है। हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद जहां कुछ प्रत्याशियों ने भाजपा का दामन थामा था, वहीं रविवार को भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश के पुत्र और पुत्री भाजपा में शमिल हो गए।

हरिद्वार भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक ममता राकेश के पुत्र अभिषेक व पुत्री आयुषी राकेश ने भाजपा का दामन थाम लिया। हरिद्वार सांसद डा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।‌ इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डा0 जयपाल सिंह चौहान, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, देवेन्द्र अग्रवाल, मा0 सत्यपाल समेत अनेक नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here