कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षण शिविर का समापन, हर ब्लॉक में होगा प्रशिक्ष्ण शिविर का आयोजन

0
121

सेवादल ही करेगा कांग्रेस को मजबूत, हर ब्लॉक में लगेगा प्रशिक्षण शिविर – सूर्यकांत धस्माना

सेवादल बताएगा भारत को, कांग्रेस ही राष्ट्र निर्माता – हेमा पुरोहित

देहरादून। कांग्रेस सेवा दल के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने अपने उद्बोधन में कहा कि गैस विचारधारा के लोग आजादी से पहले अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उस आंदोलन के विरोध में खड़े थे आज वही लोग “नफ़रत छोडो भारत जोड़ो आंदोलन ” का विरोध कर रहे हैं l आज़ादी की जंग के महानायकों की छवि को व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी के सहारे युवाओं के मनोमस्तीष्क में गलत तरीके से प्रस्तुत करने वाली विचारधारा, जिसका राष्ट्र निर्माण में नगण्य योगदान भी नहीं रहा, आज खुद को सबसे बड़ा राष्ट्रभक्त घोषित कर रहे हैं l 3 दिन के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों ने कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की विचारधारा और आजादी की लड़ाई से लेकर राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस के योगदान के संबंध में जो प्रशिक्षण दिया है, वह कांग्रेस को नई ताकत देगा l उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के सहयोग से इस प्रकार के शिविर ब्लॉक स्तर तक लगाए जाये।

कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित ने कहा कि बीजेपी के लोग धर्म के नाम पर युवा वर्ग को गुमराह कर रहा है जबकि धर्म के नाम पर अधर्म सिखाया जा रहा है l रोजगार, अर्थव्यवस्था, महंगाई राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा पर बोलने वालों को देशद्रोही बताया जा रहा है l उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्र की आजादी और राष्ट्र निर्माण के सिलेबस में से कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं के योगदान को हटा दिया जाए तो किताब में केवल और केवल जिल्द रह जाएगी l
हेमा पुरोहित ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल के प्रत्येक कार्यकर्ता को एक फौजी की तरह प्रशिक्षित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव एवं नॉर्थ जोन के प्रभारी डॉ अमरजीत सिंह, राष्ट्रीय सचिव रणवीर सिंह एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा कार्यक्रम संयोजक प्रवीण पुरोहित ने भी विचार रखे l समापन दिवस के समारोह मुख्य रूप से शिविरअधिपति राजेंद्र दुर्गापाल ,चंद्र प्रसाद गोदियाल, भास्कर चुग, विजय कुमार एडवोकेट, गुलाब सिंह धीमान, सोमपाल रेणु रोहिल्ला, दिनेश मंगाई पंडित संदीप, संजय फौजी, मनमोहन सिंह, हेमंत चंदोला, सावित्री थापा, प्रीति, पूनम देवी, राजकुमार यादव, मंजू, सोहन सिंह रावत, गोपाल सिंह गढ़िया, पूनम देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here