कुछ ही मिनटों में शुरू होगी मतगणना, दून में सबसे पहले राजपुर, कैंट, विकासनगर सीटों के आएंगे नतीजे

0
155

देहरादून। पांच राज्यों के साथ-साथ में उत्तराखंड में भी 14 फरवरी को शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न कराए गए। आज पांचों राज्यों के साथ-साथ उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों की मतगणना कुछ ही मिनटों में शुरू होगी। जिसका चुनाव मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों के साथ साथ उनके समर्थकों को बेसब्री से इंतजार है।

किस जिले की किस सीट पर सबसे पहले आएंगे नतीजे

उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री (15 राउंड),
चमोली जिले में कर्णप्रयाग (13 राउंड),
रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ (13 राउंड),
टिहरी जिले में देवप्रयाग, प्रतापनगर व टिहरी (11-11 राउंड),
देहरादून जिले में विकासनगर, राजपुर रोड व देहरादून कैंट (11-11 राउंड),
हरिद्वारे जिले में झबरेड़ा और हरिद्वार ग्रामीण (12-12 राउंड),
पौड़ी जिले में कोटद्वार (11 राउंड),
पिथौरागढ़ में डीडीहाट, पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट (11-11 राउंड),
बागेश्वर जिले में दोनों सीटों पर लगभग एक साथ,
अल्मोड़ा जिले में सल्ट और रानीखेत (सभी में 12-12 राउंड),
चंपावत जिले में चंपावत (13 राउंड),
नैनीताल जिले में लालकुआं, भीमताल व रामनगर (सभी में 11-11 राउंड)
और ऊधमसिंह नगर जिले में सितारगंज व खटीमा (सभी में 10 10 राउंड) के नतीजे सबसे पहले जारी होंगे। इन सभी सीटों पर अन्य के मुकाबले सबसे कम राउंड में काउंटिंग होगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की खटीमा विधानसभा सीट पर सबसे पहले नतीजे सामने आएंगे। यहां सबसे कम दस राउंड में काउंटिंग होगी। ज्वालापुर, भगवानपुर, पिरान कलियर और रुडकी में सबसे बाद में नतीजे आएंगे क्योंकि यहां सबसे ज्यादा राउंट में मतगणना होगी।

विधानसभा चुनाव में इस बार 81 लाख 72 हजार 173 में से 53 लाख 42 हजार 462 मतदाताओं ने मतदान किया था। यह 65.37 प्रतिशत है जबकि 2017 में प्रदेश में 65.56 प्रतिशत मतदान हुआ था। सर्वाधिक मतदान के मामले में हरिद्वार जिला 74.77 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर था। प्रदेश में कुल 11697 पोलिंग बूथों पर मतदान हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here