केजरीवाल की केंद्र से अपील- रद्द हों 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

0
194

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से चिंतित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा को रद्द किया जाए. उन्होंने कहा है कि विद्यार्थियों को किसी दूसरे तरीके से पास करने का तरीका निकाला जा सकता है लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परीक्षा कैंसिल होनी चाहियै।

देश के तमाम राज्यों की तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार भी संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठा रही है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार से अपील की है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाये।

केजरीवाल ने कहा है कि, ” दिल्ली में सीबीएसई एग्जाम में 6 लाख बच्चे दिल्ली में परीक्षाओं में बैठेंगे, मेरी हाथ जोड़कर केंद्र सरकार से अपील है कि सीबीएसई की परीक्षाओं को कैंसिल किया जाए और बच्चों को पास करने का कोई दूसरा तरीका हो सकता है लेकिन परीक्षा हर हाल में रदद् होनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि परीक्षाओं के दौरान 1 लाख अध्यापक शामिल होंगे इस वजह से संक्रमण फैलने का पूरा अंदेशा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here