क्रिकेट, अर्जुन सिंह व खालिद मलिक की तूफानी पारियों की बदौलत जीता खेड़ा अफगान की टीम ने मैच,

0
226

खेडा अफगान के ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी में सतगुरु गुरु गोविंद सिंह जयंती उपलक्ष्य पर देर शाम तक अंबेहटा व खेड़ा अफगान टीम के बीच एकदिवसीय मैच खेला गया। जिसमें अंबेहटा के कप्तान दानिश खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन का लक्ष्य विपक्ष खेड़ा टीम के समक्ष रखा। अंबेहटा की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी करते चार चौके व दो गगनचूमी छक्को की बदौलत संजीव शर्मा बलाल खेड़ी 42 निक्की राठौर 14 व दानिश शफीक ने 18 रनों का महत्वपूर्ण योगदान टीम को देकर उच्च स्कोर तक पहुंचाने का काम किया ।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी खेड़ा अफगान की टीम शुरुआती अवरो में अंबेहटा बोलेरो के सामने रन के लिए जूझते नजर आए । लेकिन अर्जून सिंह सलामी बल्लेबाजी ने 40 व खेड़ा अफगान टीम के कप्तान खालिद मलिक ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते 30 रनों से अंतिम दो ओवर में मैच का रुख पलट दिया । ओर तीन विकेटो से खेड़ा अफगान को मैच जीताने में भी मुख्य भूमिका निभाई । बेहतरीन बोलिंग करते अंबेहटा के मुत्तलिब व अर्चित बलाल खेड़ी ने तीन तीन विकेट लिए । मैन आॅफ दा मैच सर्वधिक रन व बोलिंग की बदौलत संजीव शर्मा को दिया गया । अर्शी शफीक व दानिश शफीक को बेहतरीन फील्डिंग करने पर सम्मानित भी किया गया । इस दोरान दीपक राठौर, कोच अर्जुन सिंह, मेहराब खान सौरभ धीमान मुस्तफिज तन्नी भूरिबांस, सुमित कुमार टिडौली, आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here