क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पर माफियाओं का कब्जा: हीरा सिंह बिष्ट

0
237

देहरादून। राजधानी देहरादून में कल यानी रविवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ANNUAL AWARD CEREMONY 2021 की एक निजी होटल में बैठक होगी। इस बैठक के शुरू होने से पहले ही इस पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं।

दअरसल क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने बीसीसीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए उन पर भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि काफी लंबे समय के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को मान्यता मिली लेकिन अब कुछ माफियाओँ ने इस पर अपना कब्जा कर लिया है। जबकि राज्य के खिलाड़ियों के लिए एसोसिएशन बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि हालात ये है कि होनहार खिलाड़ियों को इससे कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इस दौरान उन्होने बीसीसीआई पर राज्य के खिलाड़ियों के साथ भेदभाव का आरोप भी लगाया है।

आपको बता दें कि कल होने वाली इस बैठक में बीसीसीआई के सचिव जय शाह, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्लाk समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे इस बैठक में अवार्ड सेरेमनी पर चर्चा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here