गंगोह की बेटी ने उत्तराखंड में जज बनकर कस्बे एवं क्षेत्र का नाम किया रोशन

0
313

देहरादून/ सहारनपुर। जिले के कस्बा गंगोह निवासी बेटी हिना कौसर ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा- 2021 की परीक्षा में सामान्य वर्ग से वरीयता सूची में दूसरी रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मूल रूप से जनपद सहारनपुर के कस्बा गंगोह निवासी हिना कौसर के पिता मोहम्मद सलीम सहारनपुर विकास भवन में कार्यरत है।

हिना कौसर की प्राथमिक शिक्षा प्रकाश जूनियर हाईस्कूल गंगोह एवं इंटरमीडिएट की शिक्षा सहारनपुर में हुई है। उसके बाद हिना ने लॉ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से किया है। लॉ कंप्लीट होने के बाद हिना ने सुप्रीम कोर्ट से इंटर्नशिप भी की है। हिना के पिता मोहम्मद सलीम ने भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ही शिक्षा हासिल की है।

शुक्रवार को जारी हुए उत्तराखंड न्यायिक सेवा- 2021 की परीक्षा के परिणाम में हिना ने वरीयता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हिना ने बताया कि उनकी सफलता के श्रेय उनके दादा एडवोकेट युनुस कौसर को जाता है जो लगातार उनकी हौसला अफजाई करते रहे। साथ ही उनकी इस सफलता में मम्मी पापा के मार्गदर्शन ने भी अहम भूमिका निभाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here