ग्रीन वेली क्रिकेट एकेडमी ने सहारनपुर भूतेश्वर क्रिकेट एकेडमी को हराकर फाइनल व ट्राफी पर कब्जा जमाया,

0
294

खेड़ा अफगान से खालिद मलिक

ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया जिस का फाइनल मैच ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी ने जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
खेडा अफगान के ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी में चल रही अमर शहीद गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सहारनपुर भूतेश्वर क्रिकेट एकेडमी व खेड़ा अफगान ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भूतेश्वर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने दीपक राणा के शानदार शतक 102 अनस के 31 शाहनवाज हैप्पी के 32 रनों की बदौलत निर्धारित 25 ओवर में 297 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रीन वैली की टीम के ओपनर बल्लेबाज अब्दुल वाहिद ने शानदार शतक 129 अंकित के 62 जावेद के 22 रनों की बदौलत 22 ओवर 1 गेंद में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस तरह यह मैच ग्रीन वैली की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया मैन ऑफ द सीरीज का किताब अमांन उर्फ भूरा, मैन ऑफ द मैच अब्दुल वाहिद, बेस्ट कीपर का खिताब प्रिंस, को दिया गया। अंपायर की भूमिका दीपक सैनी व समरेज़ सैफी ने निभाई स्कोरर समद रहे। इस मौके पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफुर्रहमान ने दोनों टीमों का उत्साह बढाते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक व्यायाम के लिए सबसे बेहतर व रोचक तरीका है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार होनी चाहिए। जिससे ग्रामीण अंचलों में छिपी प्रतिभाएं निखर कर सामने आ सकें तथा अपने देश प्रदेश व गांव का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक माज़ अली खान, अब्दुल्ला खान, कोच अर्जुन सिंह, संजय विश्वकर्मा, कोच रवीश राठी, डॉ दानिश खान, अनिल कुमार, लव कुमार, सूचिना, मानव गुप्ता, नितिन सैनी, आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here