देहरादून। पौड़ी जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां बारातियों से भरी बस नयार नदी में जा गिरी, जिसमें करीब छह लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया।

मिली जानकारी के मुताबिक बारातियों से भरी बस लालढांग से काड़ातल्ला की ओर जा रही थी, तभी अचानक बीरोंखाल के सिमड़ी बैंड़ के पास बस ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद बस सीधे नयार नदी में जा गिरी। बस में करीब 50 से अधिक बराती सवार थे, वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। रेस्क्यू टीम को सर्च अभियान के दौरान छह शव मिले। जिन्हें उन्होंने बाहर निकाल लिया है। वहीं अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है। हालांकि मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।