दुस्साहस : खनन माफिया के गुर्गे ने DSP को डंफर से कुचल कर मार डाला

0
142

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां खनन माफिया से जुड़े लोगों ने डीएसपी के ऊपर डंपर चढ़ा दिया. डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई है. दरअसल, एक सूचना के आधार पर डीएसपी सुरेंद्र खनन रोकने के लिए गए थे. जब अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो डंपर ड्राइवर ने उनके ऊपर ही डंपर चढ़ा दिया आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

घटना गुरुग्राम से सटे नूंह जिला के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव की है. गांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना डीएसपी (तावडू) सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को मिली थी, जिसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे वह अपनी टीम के साथ पहुंचे. पुलिस टीम को देख पहाड़ी के पास खड़े डंपर लेकर उनके चालक और खनन में लगे लोग भागने लगे. वाहन रोकने के लिए डीएसपी आगे आए तो डंपर चालक ने उनके ऊपर वाहन चढ़ा दिया और भाग गया. टायर के नीचे आने से डीएसपी की मौके पर ही मृत्यु हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी (नूंह) वरुण सिंगला मौके पर पहुंचे. डीएसपी मूल रूप से हिसार के रहने वाले थे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मृतक डीएसपी के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है साथ ही मृतक आश्रित को नौकरी देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here