देहरादून: ई-रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा, पत्नी सीमा, प्रेमी साबिर समेत पांच गिरफ्तार

0
71

देहरादून। राजधानी देहरादून पुलिस ने पिकनिक स्पॉट गुच्चू पानी में हुई 30 वर्षीय ई-रिक्शा चालक मोहसीन की हत्या का खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। बताया गया कि युवक की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी।

मोहसीन हत्याकांड का खुलासा करते एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुच्चुपानी में मिली ई-रिक्शा चालक 30 वर्षीय मोहसिन की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि हत्या की साजिश उसकी पत्नी शीबा उर्फ सीमा ने प्रेमी के साथ रची थी। वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने यूपी के तीन बदमाशों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी।

खुलासे के मुताबिक 27 नवंबर को बागपत से तीन बदमाशों को पहले शीबा ने अपने प्रेमी साबिर और रईस नाम के युवक से मिलाया। इसके बाद 29 नवंबर को उन्होंने मोहसिन को गुच्चुपानी जंगल में ले जाकर पहले खूब शराब पिलाई। फिर सभी ने मिलकर पत्थरों से उसके सिर को बुरी तरह कुचल कर निर्मम हत्या कर दी।

पुलिस ने हत्यारों के पास से एडवांस के रूप में दी गई साढ़े तीन हजार रूपए और हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि सुपारी लेकर हत्या करने वाले तीनों आरोपी अरशद, शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले हैं। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी साबिर अली को मेहुवाला से और मृतक की पत्नी शीबा को पटेल नगर से गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here