देहरादून। राजधानी देहरादून के चन्द्रबनी क्षेत्र में महिला से चैन लूटने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कुमुदनी देवरानी पत्नी कैलाश चन्द्र निवासी पैसिफिक स्कूल पित्थुवाला खुर्द चन्द्रबनी ने थाना पटेलनगर में मंगलवार 22 नवंबर को अपने साथ हुई चैन लूटने की घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया था कि 5-6 दिन पहले वह शाम को अभिनंदन गार्डन चन्द्रबनी रोड़ पर घूम रही थी तभी एक स्कूटी सवार लड़के ने अचानक पीछे से आकर झपटा मारकर मेरे गले की चैन लूटकर भाग गया। शिकायत मिलने पर पटेलनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा अज्ञात दर्ज कर लिया था जिसकी जांच एसआई महावीर सिंह द्वारा की जा रही है।

चैन लूट मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुँवर द्वारा घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर सर्वेस पंवार को निर्देशित किया गया। जिस पर उपरोक्त दोनो अधिकारियों के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी द्वारा घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा पीड़ित महिला से पूछताछ कर अभियुक्तों के हुलिये व वाहन की जानकारी ली गई व घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गों की जानकारी की गई, उन मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 36 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, तो एक संदिग्ध स्कूटी एवं उसमें बैठा एक व्यक्ति का पीडिता द्वारा बताए गये हुलिया से मिलान हुआ एवं स्कूटी का रंग भी बताये अनुसार ही था। फुटेजो के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तलाश करते हुए बुधवार शाम को चंद्रबदनी श्मशान घाट के पास से अभियुक्त जितेंद्र कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम कमालपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उम्र 30 वर्ष को धारा 392 /411 आईपीसी में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 लूट की चैन मय पेंडल, घटना में इस्तेमाल की गई बिना नम्बर नीले रंग की स्कूटी और घटना के समय पहनी हुई जैकेट बरामद की गई। अभियुक्त को कल अदालत में पेश किया जाएगा।