देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र के चिडोवाली कंडोली में देर रात तक तेज़ आवाज़ में डीजे बजाने पर आयोजकों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यहां एक शादी समारोह में तेज़ आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। जिसकी सूचना क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर रायपुर पुलिस ने मौके पर जाकर शादी समारोह के आयोजक व डीजे संचालक को हिदायत दी गई कि निर्धारित समय पर डीजे बंद कर दें। परंतु शादी समारोह के आयोजकों व डीजे संचालक ने समय 23:20 बजे तक भी तीव्र आवाज में डीजे बजाना जारी रखा, शादी समारोह स्थल घनी आबादी के बीच होने के कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। उन्होंने फिर पुलिस को जानकारी दी।

शादी समारोह के आयोजकों व डीजे संचालकों द्वारा उच्चतम न्यायालय एवं विधि के द्वारा निर्गत आदेश रात 10:00 बजे के पश्चात डीजे बजाना पूर्णतः निरुद्ध किये जाने का अवहेलना व उल्लंघन किया जा रहा था। शादी समारोह के आयोजक व डीजे संचालक द्वारा निर्धारित समय से अधिक समय पर तीव्र आवाज में डीजे बजाये जाने पर मौके से दो एम्पनिफायर को कब्जे पुलिस लेकर शादी समारोह के आयोजक व डीजे संचालकों के विरुद्ध थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 417/ 2022 धारा 188 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

इनके खिलाफ हुआ मुकदमा
मनमोहन मल्होत्रा पुत्र स्वर्गीय सोहनलाल मल्होत्रा निवासी मकान नंबर 15, लेन नंबर 7, मंदाकिनी विहार चिडोवाली, रायपुर देहरादून आयोजक कर्ता रविंद्र पुंडीर निवासी मंदाकिनी बिहार चिडावाली, रायपुर देहरादून आयोजन स्थल के मालिक शिवम कश्यप पुत्र अशोक कुमार निवासी सी ब्लॉक नई बस्ती, रेसकोर्स, देहरादून डीजे संचालक संतोष कुमार निवासी मंदाकिनी बिहार चिडोवाली, रायपुर देहरादून के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की गई है।