देहरादून। राजधानी देहरादून मे देर रात सहस्त्रधारा रोड गुजराड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में आग लग गई उसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक बैंक में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी आग में जलकर खाक हो गए हैं। प्रथम दृश्या शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगना बताया जा रहा है।