देहरादून : पीड़ित और मजलूमों को न्याय दिलाने में करें अपनेअधिकारों का उपयोग : डीजीपी

0
23

नागरिक पुलिस के 148 मुख्य आरक्षियों के 2 माह का प्रशिक्षण हुआ पूरा

देहरादून। पुलिस लाइन देहरादून में चयनित नागरिक पुलिस के 148 मुख्य आरक्षियों के 2 माह का प्रशिक्षण पूरा होने पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह में डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मुख्य आरक्षियो को सम्बोधित करते हुये डीजीपी द्वारा उन्हे पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग और फील्ड पुलिसिंग के बारे में कि कैसे पीड़ित को न्याय दिलाना है और कैसे अच्छी पुलिस व्यवस्था की जानी है, पर टिप्स दिए गए।


डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अपने अधिकारों का सदुपयोग पीड़ितों, गरीबों, असहायों के हित में करें, इनका दुरूपयोग न करें।साथ ही प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले मुख्य आरक्षीयो को भविष्य़ के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण ,व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा भी उपस्थित मुख्य आरक्षियो को शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में उनसे बेहतर पुलिसिंग करते हुये पीडितो की मदद के लिए हर सम्भव प्रयास करने की अपेक्षा की।


वरिष्ठता क्रम में चयनित मुख्य आरक्षियों का पदोन्नति प्रशिक्षण 10 मॉर्च से प्रारंभ हुआ था। जिनमें से 03 प्रशिक्षुओं को मेडिकल कारणों से वापस किया गया तथा 01 प्रशिक्षु का अपर उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने के कारण प्रशिक्षण से वापस किया गया ।इसके बाद कुल 144 प्रशिक्षुओं को पदोन्नति प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।इन प्रशिक्षु मुख्य आरक्षियों को कुल 02 माह का पदोन्नत प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें अन्तः कक्ष में भारतीय दण्ड सहिंता, दण्ड प्रक्रिया संहिता, साक्ष्य अधिनियम, विविध अधिनियम, कानून व्यवस्था, पुलिस रेगुलेशन एवं कर्तव्य तथा बाह्यकक्ष में पदाति प्रशिक्षण, पुलिस प्रशिक्षण एवं आपदा प्रबन्धन, शस्त्र प्रशिक्षण व फायरिंग, शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है ।
इसके अलावा प्रशिक्षुओं को प्राथमिक चिकित्सा, पुलिस संचार, आपदा प्रबन्धन, सी0सी0टी0एन0एस0, अग्निशमन, आतंकवाद, साइबर क्राइम, अभिसूचना एवं सुरक्षा, विधि–विज्ञान तथा हेड मोहर्रिर के कर्तव्य आदि विषयों पर व्याख्यानकर्ताओं द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।


कार्यक्रम के दौरान डीजीपी द्वारा प्रशिक्षण में बाह्य व अंतः विषयो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।जिसमें अन्तः विषयों में प्रथम- हे0का0 ना0पु0 चमन कुमार, व बाह्य विषयों में प्रथम – हे0का0 ना0पु0 प्रमोद सिंह पंवार, व सर्वांग सर्वोत्म कैडिट – हे0का0 ना0पु0 विवेक डबराल शामिल रहे।
दीक्षांत समारोह के दौरान करन सिंह नगन्याल पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, बरिंदरजीत सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण, दलीप सिंह कुँवर,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here