अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऋषिकेश में पुलिस ने चलाया किरायेदारों का सत्यापन अभियान
पुलिस ने 319 सत्यापन किये और सत्यापन ना कराने वाले 40 मकान मालिकों के विरुद्ध की कड़ी कार्यवाई
देहरादून। पुलिस की अपील एवं चेतावनी के बावजूद मकान मालिक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर सख्ती कर रही है। मकान मालिकों के चालान काट रही है उसके बावजूद बड़ी संख्या में मकान मालिक के दुकान मालिक किरायेदारों को रखते समय उनका सत्यापन नहीं करा रहे हैं जिसके चलते कई बार असामाजिक तत्व अवैध गतिविधियों को अंजाम देकर गायब हो जाते हैं। अपराधों पर अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन कराने व सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा सीओ ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आज मंगलवार 16 मई 2023 को प्रातः 5 बजे से लक्कड़ घाट, चोपड़ा फार्म, बलजीत फार्म, खदरी, श्यामपुर में किरायेदारों के सत्यापन की जांच हेतु अभियान चला गया। उक्त अभियान में वरिष्ठ उपनिरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में 6 उपनिरीक्षक, 6 हेड कांस्टेबल, 21 कांस्टेबल, 5 महिला कॉन्स्टेबल की अलग-अलग टीमें गठित की गई थी।