देहरादून। राजधानी देहरादून में सहारनपुर रोड स्थित स्पर्श स्पा सेंटर एंड सैलून में देह व्यापार के आरोप में सैलून संचालक समेत पांच लोगों को पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने स्पा सेंटर से दो महिला कर्मियों को भी रेस्कयू किया है इन महिलाओं से देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था। चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना पटेल नगर में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।अभियुक्तों को कुछ ही देर में न्यायालय में पेश किया जायेगा

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1- दीपक पुत्र अरुण कुमार निवासी मोहित विहार जीएमएस रोड देहरादून उम्र 40 वर्ष
2- रंजीता सहगल पत्नी दीपक निवासी मोहित विहार जीएमएस रोड देहरादून उम्र 40 वर्ष
3- राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी विंग नंबर 3 थाना प्रेम नगर देहरादून
4- कामिल पुत्र मुश्ताक निवासी मोहल्ला मॉडल टाउन सिविल लाइन मुजफ्फरनगर, हाल निवासी केनियम होम नागल हाइट कैनाल रोड थाना राजपुर देहरादून
5- चरणजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय दर्शन सिंह सैनी निवासी अलीगढ़ हाल निवासी कनॉट प्लेस देहरादून।