देहरादून : सिद्धार्थ बने महानगर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष, 592 वोट से जीत की हासिल

0
80

देहरादून। पिछले महीने हुए यूथ कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। महानगर देहरादून में अध्यक्ष पद पर एडवोकेट सिद्धार्थ वर्मा ने 3969 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी मोहित मेहता को 592 वोटों से हरा कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। सिद्धार्थ ने पूरे चुनाव को बहुत गंभीरता से लड़ते हुए यह जीत हासिल की है। वहीं प्रदेश स्तरीय चुनाव को हवा में लड़ रहे कई प्रत्याशियों के जीत के सपने चकनाचूर हो गये। यदि उन्होंने भी चुनाव को गंभीरता से लिया होता तो शायद आज वह भी जीत का जश्न मना रहे होते।

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ वर्मा को 3969 वोट मिले दूसरे स्थान पर मोहित मेहता को 3377, तीसरे नंबर पर हिमांशु कुमार को 3319 वोट मिले, वहीं चौथे स्थान पर रहे सुधांशु पुंडीर को 2546 वोट मिले। जीत की सूचना मिलते ही समर्थकों ने सिद्धार्थ वर्मा को उनके आवास पहुँच कर शुभकामनाएं दी, शुभकामना देने वालों में पार्षद रमेश कुमार मंगू, पूर्व उपाध्यक्ष कैंट सुनील कुमार, सोनू हसन, सुभाष धस्माना, दीपक कुमार, कुणाल छाबड़ा आदि शामिल रहे।

महानगर अध्यक्ष बनने पर सिद्धार्थ वर्मा को बधाई देते समर्थक

कांग्रेस ने इस बार यूथ कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव को डिजिटल करने के साथ ही ऐसे फार्मेट में कराया है जिससे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता संगठित एवं मजबूत होने के अलावा आगामी हर चुनाव के लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here