देहरादून। डीआईजी/एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने आठ सब इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। साथ सभी को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर पहुंचकर ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया है।

देखें सूची:
• उप निरीक्षक अशोक राठौर को पुलिस लाइन से एसआईएस शाखा पु. का. में नियुक्त किया गया है।
उपनिरीक्षक मिथुन कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली विकासनगर स्थानांतरित किया गया है।
• उप निरीक्षक सनोज कुमार को पुलिस लाइन से थाना सहसपुर भेजा गया।
उपनिरीक्षक दीनदयाल को पुलिस लाइन से कोतवाली पटेल नगर में नियुक्त किया गया।
• म0 उनि विनियता चौहान को पुलिस लाइन से थाना – कैंट स्थानांतरित किया गया।
. उ.नि. सतवीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना वसंत विहार भेजा गया।
उनि. दीपक भंडारी को पुलिस कार्यालय से वाचक- पुलिस अधीक्षक नगर स्थानांतरित किया गया।
म0 उनि. रश्मि रानी को कोतवाली डालनवाला से थाना राजपुर भेजा गया।