धामी सरकार को वैक्सीनेशन के लिये और अधिक प्रयास कर गति देने की ज़रुरत: अनूप

0
256

एसडीसी फाउंडेशन के वैक्सीनेशन मीटर के अनुसार अब हर दिन 66,157 डोज वैक्सीन की जरूरी

देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लच्क्ष हासिल करने की चुनौती पिछले 10 दिनों में और बढ़ गई है। राज्य को अब 31 दिसंबर, 2021 तक वैक्सीनेशन का अपना टारगेट हासिल करने के लिए हर रोज 66 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देनी होगी। 10 दिन पहले यह चुनौती हर दिन करीब 65 हजार वैक्सीन डोज की थी।

एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप मुख्यालय ने 10 दिन पहले उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर जारी किया था। 10 दिन बाद वैक्सीनेशन मीटर को अपडेट किया है। फाउंडेशन ने हर 10 दिन में वैक्सीनेशन मीटर अपडेट करके आम लोगों को वैक्सीनेशन संबंधी ताजा जानकारी देने का ऐलान किया है।

वैक्सीनेशन मीटर बताता है कि अब जबकि राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार 18 वर्ष के अधिक उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन पूरा करने केे लिए 160 दिन बाकी रह गये हैं तो यह चुनौती और ज्यादा बढ़ गई है। 10 दिन पहले जब वैक्सीनेशन मीटर लॉन्च किया गया था, तब राज्य सरकार के सामने टारगेट हासिल करने के लिए हर रोज औसतन 65,192 वैक्सीन के डोज देने की चुनौती थी। लेकिन, इन 10 दिनों में वैक्सीनेशन ने रफ्तार नहीं पकड़ी और हर रोज एवरेज जरूरत की तुलना में वैक्सीनेशन कम रहा। ऐसे में अब यह चुनौती बढ़ गई है। अब टारगेट हासिल करने के लिए हर दिन औसतन 66,157 वैक्सीन डोज देनी पड़ेंगी।

एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने बताया कि वैक्सीनेशन मीटर में दर्ज सूचना के अनुसार पिछलीे 10 दिनों में, यानी 15 जुलाई से 24 जुलाई तक राज्य में 4,97,594 वैक्सीन डोज दी गई। यानी हर रोज एवरेज 49,759 वैक्सीन दी गई, जो कि टारगेट से काफी कम है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों 49,34,219 और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27,95,247 है। इसके अलावा राज्य में रजिस्टर्ड हेल्थ केयर वर्कर्स की संख्या 1,28,002 और फ्रंट लाइन वर्कर्स की संख्या 1,93,216 है। यानी कुल 80,50,684 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। हर व्यक्ति को दो डोज के हिसाब में राज्य में वैक्सीन की कुल 1,61,01,368 डोज दी जानी हैं।

अनूप नौटियाल ने बताया कि शनिवार 24 जुलाई तक हुई वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक 42,03,963 लोगों  को पहली डोज और 13,12,281 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। यानी अब तक कुल 55,16,244 डोज वैक्सीन दी गई है। अब 1,05,85,124 डोज वैक्सीन दी जानी बाकी हैं और 31 दिसंबर के लिए अब 160 दिन बाकी हैं। इस तरह से अब हर रोज 66,157 डोज देने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here