देहरादून। हरिद्वार जिले में सट्टेबाजों पर पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने एक होटल में छापामारी कर 27लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 12 लाख से अधिक की नकदी बरामद की है। एसएससी के निर्देश पर रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया।
पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात तक कई होटलों में छापामारी की। पुलिस की कार्यवाही से होटल मालिकों में खलबली मची रही। इस दौरान पुलिस ने मंगलौर रोड एक होटल पर छापामारी की। पुलिस को अलग-अलग कमरों में 27 लोग सट्टा खेलते मिले। जिनके पास से पुलिस ने 12 लाख से अधिक की नकदी बरामद की। पुलिस सभी लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। होटल मालिक पर भी कार्रवाई की जा रही है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। सट्टा खेलने और खिलाने वालों दोनों पर कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह को मिली लीड व क्षेत्र में होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट की चैकिग हेतु दिये गए निर्देशों के क्रम में रुड़की पुलिस ने क्षेत्राधिकारी पल्लवी त्यागी क्षेत्राधिकारी रुड़की के पर्यवेक्षण में कोतवाली रुड़की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में पढने वाले होटल, रेस्टोरेन्ट में छापेमारी कर दिल्ली रोड़ मोहनपुरा मोहम्मदपुर में स्थित होटल आँल सीजन में ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर अलग-अलग फड़ लगाकर जुआ खेलते हुये 27 व्यक्तियों को मय नगदी व ताश कि गड्डियों व केल्कुलेटर, डायरी, पेन सहित दबोचे गया।
होटल के वाहर खडे वाहन XUV महिन्द्रा संख्या UP 12 BE 5342,स्वीप्ट डिजायर संख्या UP12AL3044, ERTIGA संख्या UP12J 4673, स्वीप्ट डिजायर वाहन संख्या UK17A6990 के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो अभि0 क्रमशः साजिद, कामिल, महताब, शहजाद द्वारा अपनी बताई तथा वाहन के कोई कागजात नही दिखा पाये जिसके बाद वाहन को एमवीएक्ट में सीज किया गया।
मु0अ0सं0 868/2022 धारा 4/3 जुआ अधिनियम
बरामदगी-
1- नगदी रुपयें 12,53,700/-
2- 02 गड्डी ताश 52-52 पत्ते
3- एक केल्कुलेटर
4- दो डायरी व दो पैन बरामद
5- XUV महिन्द्रा संख्या UP 12 BE 5342
6- स्वीप्ट डिजायर संख्या UP12AL3044,
7- ERTIGA संख्या UP12J 4673
8- स्वीप्ट डिजायर वाहन संख्या UK17A6990
गिरफ्तारी अभियुक्त
ऐजाज पुत्र मुनसफ R/O मखियाली PS नई मण्डी मु0नगर
आबाद पुत्र यासिन R/O ग्राम टिगरी PS नई मण्डी मु0नगर
बालेन्द्र पुत्र साधुराम R/O मौ0 नाजिरपुरा PS देहात को0 जिला सहारनपुर
शादाब पुत्र सुखा पहलवान R/O खेड़ी ककरोली मु0नगर
शहजाद पुत्र जाहिद हसन R/O मौ0 बडजियाउलहक देवबन्द सहारनपुर
मूलचन्द पुत्र रमेश कुमार R/O अहमदपुर ग्रंट बहादराबाद हरिद्वार
शहजाद पुत्र शेरदीन निवासी रायपुर मिर्जापुर सहारनपुर
आसिफ पुत्र ज़ियाउल निवासी सुजड़ू मुजफ्फरनगर
सलमान पुत्र मुगनीश निवासी सुजडू मुजफ्फरनगर
अर्पित पुत्र सुशील निवासी रायपुर मिर्जापुर सहारनपुर
इरफान पुत्र यामीन निवासी बेलडा भोपा मुजफ्फरनगर
मेहताब पुत्र जबरदीन निवासी मखियाली नई मंडी मुजफ्फरनगर
आशीष कोहली पुत्र कुलभूषण कोहली निवासी न्यू सिद्धार्थ एंक्लेव गंगनहर हरिद्वार
सचिन कपूर पुत्र भारत कपूर निवासी कानूनगोयान सती मोहल्ला रूड़की हरिद्वार
साजिद पुत्र हसन सुजड़ू मुजफ्फरनगर
नौशाद पुत्र शहीद निवासी सुजड़ू मुजफ्फरनगर
कामिल पुत्र कासिम निवासी कमेडा ककरोली मुजफ्फरनगर
विशाल आहुजा पुत्र वेदप्रकाश आहुजा निवासी आवास विकास गंगनहर
रशीद पुत्र असगर निवासी मलकपुरा मंगलौर सहारनपुर
इमरान पुत्र मेहरबान निवासी झबीरन देवबंद सहारनपुर
शहजाद पुत्र नजीर R/O बडजाहुलहक कस्बा देवबन्द सहारनपुर
शाहरुख पुत्र इस्तकार अली R/O कमेडा जिला मु0नगर PS ककरोली
अमजद पुत्र अख्तर R/O मौ0 पठानपुरा PS देवबन्द सहारनपुर
कामिल पुत्र अकरम R/O ग्राम झबीरन देवबन्द जिला सहारनपुर
विकास पुत्र जगदीश प्रसाद R/O सिविल लाईन जामून रोड रुड़की हरिद्वार
राजेश कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद R/O प्रदीप विहार कर्नल एन्कलेव को0 रुड़की हरिद्वार
अमित पुत्र ओमप्रकाश R/O लालकुर्ती को0 रुड़की हरिद्वार