देहरादून। प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में 2402 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 17 लोग जीवन से जंग भी हार गए।

उत्तराखंड में आज फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार हुई है। देहरादून में सर्वाधिक 1051 कोरोना पाजिटिव पाए गए। जबकि,
हरिद्वार में 539,
नैनीताल में 296,
यूएस नगर में 220,
पौड़ी गढ़वाल में 76,
टिहरी गढ़वाल में 39,
अल्मोड़ा में 48,
रुद्रप्रयाग में 17,
पिथौरागढ़ में 2,
चंपावत में 52,
चमोली में 29,
उत्तरकाशी में 14 और बागेश्वर में 19 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं।

