बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरु मंत्र

0
335

1 पीएम मोदी ने परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को दिया गुरुमंत्र, बोले- जो कठिन लगे, उसे पहले करो, पीएम ने कहा, सपने को अपना संकल्प बनाएं छात्र

2 मैं पैरंट्स से कहना चाहता हूं कि दबाव बनाना सबसे बड़ी गलती है। हम ज्यादा ही सोचने लग जाते हैं, जिंदगी में ये कोई आखिरी मुकाम नहीं है, जिंदगी बहुत लंबी है, ये छोटा सा पड़ाव है, हमें बच्चों पर दबाव नहीं बनाना चाहिएः पीएम मोदी

3 पहले मां बाप बच्चों के साथ ज्यादा वक्त बिताते थे, लेकिन अब मां बाप के पास समय नहीं है, बच्चों की हिम्मत बढ़ाने के लिए ये जरूरी है कि मां बाप बच्चों को अपना वक्त दें: प्रधानमंत्री मोदी

4 आप लोगों को किसी खास सब्जेक्ट या चैप्टर से डर का सामना करना पड़ता है, लेकिन आप दुनिया में अकले नहीं हैं, शायद ही कोई शख्स होगा जिसे इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता हैः पीएम मोदी

5 हमें बच्चों पर दबाव नहीं बढ़ाना चाहिए। अगर बाहर का दबाव खत्म हो गया तो परीक्षा का दबाव कभी महसूस नहीं होगा।आत्मविश्वास फलेगा-फूलेगा। बच्चों को घर में तनाव मुक्त जीना चाहिए: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

6 समस्या तब होती है जब हम एग्जाम को ही जैसे जीवन के सपनों का अंत मान लेते हैं, जीवन-मरण का प्रश्न बना देते हैं। एग्जाम जीवन को गढ़ने का एक अवसर है, एक मौका है उसे उसी रूप में लेना चाहिए: पीएम मोदी

7 पीएम मोदी ने कहा कि आपको सारे टेंशन परीक्षा हॉल के बाहर छोड़कर जाना चाहिए. आपको सिर्फ बिना डरे मन लगाकर परीक्षा देना चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here