देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के फर्जी ट्वीट का मामला गरमा गया है। ट्वीट मामले में भाजपा ने एसएसपी देहरादून को शिकायती पत्र देते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। भाजपा के सोशल मीडिया संयोजक शेखर वर्मा ने एसएसपी देहरादून को लिखे पत्र पर कहा कि

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की छवि धू मिल करने का प्रयास किया जा रहा है। सोशल मीडिया फेसबुक पर प्रदीप नामक व्यक्ति ने एक पोस्ट में ट्विटर का स्क्रीनशॉट लेकर उसको एडिट करके गलत पोस्ट डाली है जिससे भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड सहित प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। जिसके प्रमाण स्वरूप मैं आपको उस का स्क्रीनशॉट का प्रिंट आउट इस पत्र के माध्यम से दे रहा हूं। अतः मेरा आपसे निवेदन है कि दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें।

आपको बता दें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के फर्जी ट्वीट को कांग्रेस के कई नेता भी ट्वीट करते हुए और शेयर करते हुए दिखाई दिए जिसके बाद से बीजेपी एकाएक एक्टिव हो गई बीजेपी अध्यक्ष ने से फर्जी बताया और मुकदमा करने की बात कही थी