यूपी सरकार ने चिन्हित किये 25 नए माफिया, विजय मिश्रा, हाजी इक़बाल बाल्ला, बदन सिंह बद्दो के नाम शामिल

0
41

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 25 और माफिया के नाम सूचीबद्ध किए हैं। जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 64 हो गई है। जिनमें भदोही की ज्ञानपुर सीट से चार बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा, सहारपुर निवासी बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुनील राठी, बदन सिंह उर्फ बद्दी व अंबेडकरनगर के अजय सिपाही समेत अन्य कुख्यातों को शामिल किया गया है।

माफियाओं पर STF व पुलिस रखती है कड़ी नजर

सूचीबद्ध माफिया की गतिविधियों पर एसटीएफ व जिला पुलिस कड़ी नजर रखती है। शासन स्तर से पहले अनुमोदित 25 सूचीबद्ध माफिया में माफिया मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सुशील उर्फ मूंछ, सीरियल किलर सलीम, रुस्तम व सोहराब समेत अन्य कुख्यातों के नाम शामिल थे।

ये हैं प्रदेश के 64 सूचीबद्ध माफिया

  • मेरठ जोन के उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत उर्फ विक्की, हाजी इकबाल उर्फ बाला, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा व विनय त्यागी उर्फ टिंकू,

आगरा जोन के अनिल चौधरी व ऋषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज, कानपुर जोन के अनुपम दुबे |

लखनऊ जोन के खान मुबारक, अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, उर्फ कासिम

प्रयागराज जोन के डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, मु. सहीम सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह,

वाराणसी जोन के मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, विजय ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह काका।

गोरखपुर जोन से राजीव तिवारी, संजय द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी, सुधीर कुमार सिंह, राकेश यादव, विनोद कुमार उपाध्याय, राजन तिवारी, रिज़वान जहीर, देवेन्द्र सिंह।

गौतमबुद्ध नगर से सुन्दर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here