राजधानी देहरादून के 11 अधिकारियों में हुई कोरोना वायरस की पुष्ठि

0
288

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (FRI) में 11 अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए। तिब्बती समुदाय के 7 लोग भी कोरोना पॉजिटिव हुए।

देहरादून। देश के कई हिस्सों समेत उत्तराखंड में भी एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है। सबसे अधिक सक्रिय मरीजों वाले देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (FRI) में 11 अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को एफआरआइ देहरादून (FRI DEHRADUN) परिसर स्थित हॉस्टल में आइसोलेटे कर दिया गया है।

एफआरआइ के अपर निदेशक डा0 एसके अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 48 अधिकारियों का दल पहले लखनऊ ट्रेनिंग पर था और इसके बाद दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए गया। दिल्ली से दून प्रस्थान के दौरान सभी के सैंपल लिए गए थे, जिसमें 08 अधिकारी संक्रमित पाए गए। इसके बाद दून में सभी 48 की सैंपलिंग की गई तो तीन अन्य की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या 11 पहुंच गई है।

वहीं 11 आइएफएस समेत 07 अन्य लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। तिब्बती समुदाय के 07 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 03 क्लेमेनटाउन क्षेत्र से हैं, जबकि 04 सहस्रधारा रोड स्थित तिब्बतन कालोनी से हैं।

आपको बता दें कि, बीते कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार, इस समय प्रदेश में 180 कोरोना सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। इनमे से भी सबसे अधिक एक्टिव केस देहरादून में है। यहां 134 सक्रिय मरीज है, जबकि प्रदेश के तीन जिलों बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग में कोई भी सक्रिय मरीज नहीं हैं। यह तीनों जिले कोरोना मुक्त हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here