राजधानी पुलिस की स्पा सेंटरों में छापेमारी, 13 कॉल गर्ल गिरफ्तार

0
68

राजधानी देहरादून में पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र में स्पा सेंटरों में छापेमारी की और सेक्स रैकेट का खुलासा किया है।

देहरादून। उत्तराखंड के शहरों में जिस्मफरोशी का धंधा खूब जोरों से चल रहा है। आज पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र में स्पा सेंटरों में छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। कई स्पा सेंटरों से 13 लड़कियों को हिरासत में लिया गया है जो कि अलग-अलग शहरों से ताल्लुक रखती हैं। खबर तो यहां तक आ रही है कि इनमें से दो लड़कियां नाबालिग हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि देहरादून के पटेलनगर स्थित बॉडी रिलैक्स स्पा, मैजिक टच स्पा और पीसफुल सेंटरों में मसाज देने के नाम पर सेक्स रैकेट का कारोबार चल रहा था। इसका खुलासा आज महिला आयोग के अध्यक्ष के साथ आई हुई टीम द्वारा किया गया। स्पा सेंटर में कई अनैतिक वस्तुएं भी पाई गई हैं जिन्हें पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है। फिलहाल सभी लड़कियां पुलिस की हिरासत में है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here