राजस विभाग के 2 अधिकारियों पर बड़ी कायर्वाही करते हुए जिलाधिकारी ने किया सस्पेंड

0
187

देहरादून। पौड़ी जिले की लैंसडाउन तहसील के अंतर्गत घूस लेने के ऑडियो वायरल मामले में महिला राजस्व उपनिरीक्षक व कानूनगो पर बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएम आशीष चौहान ने महिला राजस्व उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है, साथ ही कानूनगो का ट्रांसफर किया गया है। डीएम ने एसडीएम लैंसडाउन की रिपोर्ट के बाद ही संबंधित राजस्व उपनिरीक्षक को निलंबित किया, जबकि कानूनगो का धुमाकोट तहसील में ट्रांसफर कर दिया है‌।

बता दें कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम आशीष चौहान ने इस मामले की जांच एसडीएम लैंसडाउन को सौंपी थी। एसडीएम ने इस मामले की जांच करने के बाद रिपोर्ट डीएम आशीष चौहान को सौंप दी है।हालांकि इस रिपोर्ट में किसी तरह के लेन-देन की पुष्टि नहीं हो पाई है, साथ ही इसे कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन के भी नहीं माना गया। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि ऑडियो वायरल मामले में कौडिया 4 में तैनात महिला राजस्व उपनिरीक्षक वंदना टम्टा को निलंबित करते हुए तहसील मुख्यालय लैंसडाउन अटैच कर दिया गया है। जबकि इस मामले में अप्रत्यक्ष रूप से सामने आये कानूनगो रमेश चंद्र का भी प्रशासानिक आधार पर तबादला धुमाकोट कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here