लखीमपुर खीरी केस: सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी से डरे केंद्रीय मंत्री के बेटे ने क्राइम ब्रांच के सामने किया सरेंडर

0
283

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रदेश सरकार को लगाई गई फटकार के बाद लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में आरोपी द्वारा खेला जा रहा लुका-छिपी का खेल खत्म हो गया है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा बैकडोर से पहुंचकर क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो गया है। वह निर्धारित किए गए समय से तकरीबन 20 मिनट पहले पहुंचा। क्राइम ब्रांच के पिछले दरवाजे से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे को भीतर ले जाया गया है। निर्धारित रास्ते से ना लाते हुए पुलिस वाले आशीष मिश्रा को मीडिया से बचाकर ऑफिस में ले गए। आरोपी से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीआईजी और एसपी विजय कुमार ढूल खुद इस समय मौके पर हैं।

लखीमपुर पुलिस ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के घर पर दोबारा से नोटिस चिपकाते हुए आशीष मिश्रा को शनिवार यानी आज 11.00 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। इससे पहले पुलिस ने बृहस्पतिवार को नोटिस चस्पा करते हुए आशीष मिश्रा को शुक्रवार को 10.00 बजे पेश होने के लिए कहा था। लेकिन आशीष पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ था। उधर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर राज्य सरकार को लगाई थी। फटकार के बाद यह निश्चित माना जा रहा था कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया आशीष मिश्रा शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो ही जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here