लच्छीवाला टोल टैक्स बैरियर शुरू होते ही हुआ जमकर हंगामा

0
298

देहरादून। लच्छीवाला के पास बने टोल टैक्स बैरियर में गुरुवार सुबह से टैक्स की वसूली शुरू हो गई। टैक्स वसूली शुरू होने के साथ ही इसका विरोध भी शुरू हो गया। कई राजनीतिक पार्टियों के साथ ही टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों ने टैक्स वसूली का विरोध करते हुए जम कर हंगामा किया। हंगामें की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और बामुश्किल हंगामा करने वालों को समझा बुझाकर किनारे किया जिसके बाद यातायात सुचारू हो पाया।

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आज फास्टैग बनाने और शुल्क वसूली के चलते हाइवे पर पहले ही दिन वाहनों की लंबी कतारें लग गई। टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूली के कारण लगे जाम से डोईवाला से देहरादून जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा कई लोग अपने आफिस भी देर से पहुंचे। लंबा जाम होने के कारण दफ्तर जाने वाले लोगों और स्कूली बच्चोें को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। काफी देर तक जाम में लोग फंसे रहे।

स्थानीय लोगों का कहना था कि उन लोगों को कार्यालय आने-जाने के लिए इसी मार्ग से हो कर गुजरना होता है। रोज वे कैसे इतना टैक्स अदा कर सकते हैं। इसी तरह से स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। टैक्स वसूली के चलते यहां पर लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों को ही सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पडेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here