सरस मेले में 9वें दिन लोगों ने खूब दिखाया उत्साह, सिंगर रेशमा शाह के गानों ने बांधा समां

0
124

लोगो ने दियों और कश्मीरी अखरोटों सहित अन्य सामानों की खूब खरीदारी की

देहरादून। सरस मेला अपने शबाब पर है। दूनवासी मेले में जमकर खरीदारी करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी खूब आनंद ले रहे हैं। शुक्रवार को सांस्कृतिक संध्या में जौनसारी सिंगर रेशमा शाह के गानों में लोग खूब झूम उठे. उन्होंने सबसे पहले पांडवाड़ी जागरण
ले भुजी जाला चूड़ा
टिक्लू मामा
बुमली
देवर का बाजार आदि गानों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोक गायक अंकित सेमवाल ने भी अपनी टीम के साथ सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी।

मुंबई से आए भजन सम्राट ओम प्रकाश द्वारा पहले गणेश वंदना से शुरूआत की गई और फिर बज ले हरि का नाम प्राणी, हनुमान भजन, राम भजन, शिव भजन गए, सरस मेले में सीडीओ सुश्री झरना कामठान, परियोजना निदेशक आरती तिवारी एवं डीडीओ सुशील मोहन डोभाल तथा सरस मेले में कार्य कर रहे कार्मिक उपस्थित रहे।

उत्तराखंड से सम्मानित समूह की सूची
मीनाक्षी सहायता समूह चकराता देहरादून, आरोग्य सहायता समूह तारीखेत अल्मोड़ा, जय मां दुर्गा स्व-सहायता समूह बागेश्वर, मां दुर्गा समूह पोखरी चमोली, पूर्णागिरि स्वयं सहायता समूह लोहाघाट चंपावत, सीताराम स्वयं सहायता समूह खानपुर हरिद्वार, कालका स्वयं सहायता समूह हल्द्वानी नैनीताल, आयूष स्वयं सहायता समूह पौडी, अरसुम
स्वयं सहायता समूह मुंसयारी पिथौरागढ़, मद्महेश्वर उखीमठ रुद्रप्रयाग, विकास स्वयं सहायता समूह टिहरी गढ़वाल, सत्यम शिवम स्वयं सहायता समूह सितारगंज उधमसिंह नगर, काशी विश्वनाथ समूह भटवारी उत्तरकाशी, लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह गुजरात, ठंडी जासन सहायता समूह पश्चिम बंगाल, मधु मिशन सहायता समूह पांडिचेरी, कोहिनूर संसार का समूह त्रिपुरा, सप्लाई संसद का समूह पंजाब, जय मां संस्था समूह उत्तर प्रदेश, उपासना संस्था समूह केरल, उज्जवला स्वयं सहायता समूह महाराष्ट्र, सन सुखी संसार का समूह मेघालय, श्री राम स्वयं सहायता समूह हरियाणा, सायापात्री सहायता समूह सिक्किम, वैष्णवी सहायता समूह राजस्थान, दवीयनखासा समूह आंध्र प्रदेश, नहमत स्वयं सहायता समूह बिहार, शंकर सहायता समूह छत्तीसगढ़, कृष्णा स्वयं सहायता समूह कर्नाटक को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here