आईएमए के विरोध प्रदर्शन को वेलमेड अस्पताल के डॉक्टरों का भी समर्थन

0
209


चिकित्साकर्मियों पर हो रही हिंसा के खिलाफ डॉक्टरों ने बांधी काली पट्टी

देहरादून। शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन दिवस किया गया। राजधानी के टर्नर रोड स्थित वेलमेड अस्पताल के सभी डॉक्टर्स ने इस विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए काली पट्टी बांधकर कार्य किया। चिकित्साकर्मियों पर हो रही हिंसा के लिए डॉक्टरों की चिंता, नाराजगी एवं एकजुटता प्रदर्शित करने के तहत यह विरोध प्रदर्शन किया गया, साथ ही, ‘योद्धाओं की रक्षा करो’ नारे के साथ डॉक्टरों एवं चिकित्सा कर्मियों पर हमले रोकने की मांग भी की गई।


वेलमेड हॉस्पिटल के सीएमडी और वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. चेतन शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में डॉक्टर्स और हैल्थकेयर वर्कर्स के साथ हुई हिंसा की हम कड़ी निंदा करते हैं, उन्होंने कहा कि जिस कोविड काल में डॉक्टर्स व हैल्थकेयर वर्कर्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर दिन – रात मरीजों की सेवा की, उन कोरोना योद्धाओं के साथ इस तरह का व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here