उत्तराखंड :भारी बारिश से जमीदोंज हुआ मकान, बुजुर्ग महिला की मौत, कईं रास्ते बंद

0
139

देहरादून। प्रदेश के कई जिलों में कल से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रभावित लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पौड़ी जिले में भी कई स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते जनपद के समस्त आंगनबाड़ीड़ी/प्राथमिक विद्यालय/ उच्च प्राथमिक विद्यालय/ हाई स्कूल/ इंटर कॉलेज (राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं प्राइवेट स्कूलों को बन्द रखने का फरमान जारी कर दिया। देर रात भारी बारिश के चलते जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक के विनक ग्राम में भारी बारिश के चलते एक मकान जमींदोज हो गया है। हादसे में मकान में सो रही वृद्धा महिला की दबकर मौत हो गयी है।

जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने जनपद आपदा कंट्रोल रूम तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल अलर्ट रहने और स्थानीय स्तर पर संबंधित विभागों को तत्काल प्रभावित स्थलों का मौका मुआयना करते हुए प्राथमिक रेस्क्यू की कार्रवाई संपन्न करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में स्थानीय तहसील प्रशासन और संबंधित विभागों द्वारा प्रभावित विभिन्न संबंधित स्थानों पर स्थानीय लोगों की सहायता से प्राथमिक रेस्क्यू कार्य संपादित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी पौड़ी को प्रभावित स्थलों के आसपास आवश्यकतानुसार संबंधित प्रभावित लोगों को खानपान की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। प्रभावित स्थानों पर बाढ़ सुरक्षा कार्य जारी है। वही देर रात बारिश के चलते विधानसभा यमकेश्वर के अंतर्गत तीन मुख्य सड़क मार्ग SH_9 रूट में लक्ष्मण झूला, दुगड्डा और धुमाकोट, नीलकंठ मोटर रोड और नालीखाल पोखरी खेत मुख्य सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here