उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल सोमवार से

0
294

हंगामेदार हो सकता है विधानसभा का शीतकालीन सत्र

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर यानी कि सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र को शांतिपूर्ण चलाने के लिए विधानसभा में सर्वदलीय और कार्यमंत्रणा समिति की बैठक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सत्र को शांतिपूर्ण चलाने पर मंथन किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि विपक्ष के नेताओ ने शांतिपूर्ण सत्र चलाने का भरोसा दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र में पांच विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे। इसके साथ ही अबतक 484 सवाल विधानसभा को प्राप्त हुए है जो सदन में उठाये जाएंगे।

वही विपक्ष की मांग पर इस सत्र में प्रश्नकाल भी चलेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सभी विधायकों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य होगा, बिना कोरोना जांच की नेगेटिव लाये बिना किसी भी विधायक को सदन की कार्यवाही में भाग नही लेने दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here