उत्तराखंड 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से, कार्यक्रम जारी

0
357

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आगामी 4 मई से 22 मई तक चलेंगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इसकी घोषणा कर दी है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार थोड़ा विलंब हुआ है, लेकिन शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की समस्याओं को देखते हुए 4 मई से 22 मई तक बोर्ड परीक्षाएं होंगी। साथ ही जून एवं जुलाई तक परीक्षाफल घोषित कर दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते करीब 10 माह तक स्कूल बंद होने से शिक्षक कार्य प्रभावित हुआ है। हाईस्कूल में 148828 और इंटरमीडिएट में 123485 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।
हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 8 से 11 और इंटर की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। 1 जून से 15 जून तक मूल्यांकन कार्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here