उत्तराखण्ड : कैबिनेट बैठक सम्पन्न, आधा दर्जन प्रस्तावों पर लगी मोहर

0
113

गैरसैंण। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण विधानसभा भवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता मे आयोजित कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। गैरसैंण में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का प्रस्ताव आया। जिस पर मुहर लग गई।

धामी कैबिनेट ने नई सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी दी है।

विधायक निधि को 3 करोड़ 75 लाख से बढ़ाकर 5 करोड़ प्रतिवर्ष की गई है।

मंदिरो के सौन्दर्य करण के लिए सालाना 25 लाख मिलते थे जो अब 50 लाख मिलेंगे।

राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण देने का फैसला किया है।

राज्य आंदोलनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का वर्ष 2011 से लाभ नहीं मिल पा रहा था।
पूर्व में इस विधेयक को मंजूरी के लिए राजभवन भेजा गया था, लेकिन राजभवन की ओर से कुछ आपत्ति के बाद इसे वापस लौटा दिया गया।
उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र जुगरान के मुताबिक उन्होंने इस मसले पर मंत्री एवं सब कमेटी के चेयरमैन सुबोध उनियाल से बात की। मंत्री का कहना है कि इस सत्र में इस पर सकारात्मक कार्यवाही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here