कैबिनेट बैठक समाप्त, प्रदेश में 1 अगस्त से खुलेंगे कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल

0
328

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है। जिसमें कई अहम फैसले लिये गये हैं। 11 महत्वपूर्ण निर्णय इस बैठक में लिये गये हैं। जिसमें सबसे अहम यह है कि अब 1 अगस्त से प्रदेश के सभी स्कूल खोल दिये जायेंगे।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध ​उनियाल ने फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि
प्रदेश में कक्षा छह से 12 तक के स्कूल अब 1 अगस्त से खोल दिये जायेंगे।

कौसानी को नगर पंचायत का दर्जा दिया जायेगा, यहां जनता की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी हो जायेगी।

पंतनगर एयरपोर्ट का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए छह माह के भीतर डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

मानसूत्र सत्र का आगाज 23 अगस्त से होगा, जो 27 अगस्त तक जारी रहेगा।

यूपीएससी की परीक्षा में आर्थिक संकट के गुजर रहे छात्रों को, जिसमें प्राथमिक परीक्षा का प्रावधान है उसमें 100 बच्चों को सरकार 50—50 हजार की सहायता राज्य सरकार देगी।

पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों को विशेष पैकेज के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराई जायेगी।

लंबे समय से अपनी मांगों को रख रहे सांस्कृतिक दलों को अब पांच माह तक 2 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here