जब सर में नहीं था गूदा तो क्यों लंका में कूदा: कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का मंत्री धन सिंह पर तंज

0
283

देहरिदून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंत्री धन सिंह रावत के बरसाती एप्प वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कॉन्ग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि ऐसे जनप्रतिनिधि प्रदेश को मिले हैं जो हर पटल पर प्रदेश की किरकिरी कराने पर तुले हुए हैं। गोदियाल ने कहा की प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जिनके पास डॉक्टरेट की उपाधि हो उनसे कम से कम इस तरह के हल्के और हास्यास्पद बयान की अपेक्षा नहीं की जा सकती।

गोदियाल ने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य ही है की उत्तराखंड सरकार के मंत्री अपने कार्यों के लिए कम अपने उटपटांग बयानों के लिए ज्यादा जाने जाए जा रहे हैं। गोदियाल ने उच्च शिक्षा मंत्री के उस बयान पर जिसमें उन्होंने बारिश को ऐप के जरिए कंट्रोल करने की बात कही थी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि ऐसा कोई ऐप है तो बहुत अच्छी बात है कम से कम सूखे से जूझ रहे किसानों को आत्महत्या की नौबत तो नहीं आएगी। हरीश रावत के बाद गोदियाल ने भी धन सिंह के हास्यास्पद बयान के लिए राज्य सरकार से धन सिंह रावत का नाम किसी बड़े पुरस्कार के लिए केंद्र सरकार को भेजे जाने की पैरवी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here