टेलीग्राम का शानदार फीचर, अपने आप डिलीट हो जाएंगे सेंट मैसेज

0
176

नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Telegram ने अपने यूज़र्स (Users) को खुश करने के लिए एक शानदार फीचर (Feature) पेश किया है। कंपनी ने ऑटो डिलीट मैसेज फीचर (Auto Delete Message Feature) को पेश किया है, जहाँ मैसेज एक तय समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे। टेलीग्राम के अनुसार, चैट (Chats), ग्रुप (Group) और चैनलों (Channels) पर यूज़र्स मैसेज को ऑटो डिलीट कर सकेंगे।

इससे पहले Whatsapp भी यह फीचर पेश कर चुका है। वहीं अब टेलीग्राम ब्रॉडकास्ट ग्रुप, एक्सपायरिंग इनवाइट लिंक, क्यूआर कोड से इनवाइट करना जैसे फीचर्स ला रहा है। जिससे Whatsapp को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

वही इसके लिए उन्हें टाइमर लगाना होगा। वह 24 घंटे या 7 दिन का टाइमर भी लगा सकते हैं। जिसे बाद मैसेजेज इंडीविजुअल चैट, ग्रुप और चैनलों में लिमिट पूरी होने पर अपने आप डिलीट हो जाएंगे। वहीं ग्रुप और चैनलों में केवल एडमिन ही इस फीचर को यूज़ कर सकता है। IOS यूज़र्स मैसेज को टैप कर होल्ड रखें। फिर सेलेक्ट पर टैप करें। इसके बाद चैट के टॉप में बाईं तरफ क्लियर चैट पर टैप करें और ऑटो डिलीट को इनेबल कर समय को चुन सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here