डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे डॉक्टरों को संबोधित

0
255

नई दिल्ली। आज देशभर में डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है। डॉक्टर्स डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के डॉक्टरों को संबोधित करेंगे. हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है लेकिन इस बार यह खास है क्‍योंकि कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में डॉक्टरों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है. यही वजह है कि डॉक्टर्स डे को खास बनाने के लिए खुद प्रधानमंत्री, डॉक्टरों को संबोधित करेंगे।

गौरतलब है कि पीएम अकसर अपने संबोधन में कोरोना के खिलाफ जंग के लिए डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्कर्स की तारीफ करते रहे हैं. IMA यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया है. दिल्ली में IMA मुख्यालय में 50 से 60 डॉक्टर्स इकट्ठा होंगे और प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here