दून में कोरियर सर्विस की आड में चरस बेचने वाली सरस्वती विहार निवासी बहनें 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

0
356

देहरादून। राजधानी देहरादून में कोरियर सर्विस की आड़ में नशे का कारोबार कर रही दो सगी बहनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार है। दोनो बहनों के कब्जे से 150 ग्राम अबैध चरस व 320 नशीली गोलियां(Alprozalam) व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07BU-1897 (स्कूटी) को बरामद किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर ASP हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया।


जिस के क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए दिनांक 23-11-21 की रात्रि में दो महिला तस्कर 1- स्वाति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती विहार ई-ब्लॉक लेन नं0-06 थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून 2- कु0 प्रीति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती विहार ई- ब्लॉक, लेन नं0-06, थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून को वाहन चैकिंग के दौरान मुस्कान चौक निकट आईएसबीटी के सामने थाना पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से क्रमशः 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियाँ व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07 BU-1897 (स्कूटी) को बरामद किया गया। महिला अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0- 616/2021 धारा 8/20/60 NDPS ACT, व मु0अ0सं0- 617/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दोनो महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वे दोनों सगी बहनें है, उनका रिस्पना के पास कोरियर की दुकान है, जिसकी आड़ में वे दोनों चरस व नशे की दवाई ग्राहकों को सप्लाई करने का काम करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here