देहरादून : चंद्रमणि के लोगों ने नगर आयुक्त से मिल क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण केंद्र नहीं खोलने को सौंपा ज्ञापन

0
154

देहरादून। नगर निगम देहरादून के चंद्रमणि क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला के नेतृत्व में शनिवार को नगर आयुक्त देहरादून को ज्ञापन सौंपकर चंद्रमणि में कूड़ा निस्तारण केंद्र ना खोलने के संबंध में ज्ञापन दिया। जिसमें बताया गया कि चंद्रमणि क्षेत्र एक आबादी बाहुल्य क्षेत्र है यहां पर लगभग 30 हजार लोगों की आबादी निवासरत है और चंद्रबनी तीन तरफ से आबादी से घिरा हुआ है जिसके आस पास जहां पर अन्य वार्डों के लोग निवास करते हैं यहां पर नगर निगम द्वारा कूड़ा निस्तारण केंद्र हेतु भूमि चयन करने के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत कराया गया जिसका क्षेत्र की जनता स्थानीय जनप्रतिनिधि साथ में पूर्ण रूप से कूड़ा निस्तारण केंद्र का विरोध करती है और किसी भी कीमत में इस कूड़ा निस्तारण केंद्र को यहां पर नहीं खोलने दिया जाएगा।

बुटोला ने कहा कि पूर्व में सेलाकुई मे जो कूड़ा निस्तारण केंद्र टचिंग ग्राउंड बनाया गया है वहां पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है और लोग तरह-तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं आने वाले समय में यहां पर भी समस्या उत्पन्न होगी इसलिए कूड़ा निस्तारण केंद्र को आपसे दूर आबादी क्षेत्र में खोला जाए इस संबंध में ज्ञापन देते हुए भाजपा कार्यकर्ता मदन सिंह, विशाल कुमार, नवीन, अनिल, भोपाल, लोचन प्रसाद, विनोद भंडारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here